गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मेरठ में आयोजित ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अब्दुल अहद व सीनियर वर्ग में अनुषा सिद ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दो वर्ग थे। बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग भेजीं।
अमर उजाला फाउंडेशन ने इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र‘ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। बच्चे इन 70 वर्षों को कैसे देखते हैं। इसे ही पेंटिंग का विषय बनाया गया था। बच्चों ने एक से बढ़ कर ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पर अपनी अभिव्यक्ति दी, गणतंत्र को कई रूपों में प्रस्तुत किया। पुरस्कार कब, कहां और किस तारीख को मिलेंगे, ये अमर उजाला में प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से सूचित भी किया जाएगा।
सीनियर वर्ग
प्रथम पुरस्कार (साइकिल)- अनुषा सिद, कक्षा 12
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - अदनान अकील, कक्षा 8
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - तुषार पटेल, कक्षा 10
सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
- इशा गुप्ता, कक्षा 11
- साची पाल, कक्षा 8
- रुखसाल, बीए
- करन लोधी कक्षा 8
- मनन शिवा कक्षा 9
- कुमकुम, कक्षा 12
- निखिल, कक्षा 9
- सनी सैनी, कक्षा 11
- माहीन, कक्षा 8
- शिवानी सोलंकी, कक्षा 12
जूनियर वर्ग के विजेता
प्रथम पुरस्कार (साइकिल) - अब्दुल अहद, कक्षा 5
द्वितीय पुरस्कार (ट्रैक सूट) - मार्दुल जखमोल, कक्षा 5
तृतीय पुरस्कार (बैग, पेन सेट) - विवेक, कक्षा 5
सांत्वना पुरस्कार (कलाई घड़ी)
- कार्तिक शर्मा, कक्षा 4
- जकी अहमद, कक्षा 5
- सक्षम वर्मा, कक्षा5
- वर्तिका श्रीवास्तव, कक्षा 1
- लावण्या श्रीवास्तव, कक्षा 3
- निदा अंसारी, कक्षा 6
- सृष्टि, कक्षा 4
- अक्षरा चौहान, कक्षा 5
- अनोन्या गोयल, कक्षा 6
- भव्य गोयल, कक्षा 3