00 वृंदावन के जनहित क्लीनिक में मिल रही हर मर्ज की दवा
वृंदावन के जनहित क्लीनिक में मिल रही हर मर्ज की दवा

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा स्थापित वृंदावन के छीपी गली स्थित जनहित क्लीनिक, स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां पर लोगों को हर मर्ज की दवा मिल रही है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम को 4 बजे से 6 बजे तक चलने वाले इस जनहित क्लीनिक में विधवा माताओं के अलावा स्थानीय लोग भी आ रहे हैं।

क्लीनिक में चिकित्सक डॉ. गोविंद गुप्ता सेवाएं दे रहे हैं और यहां पर आने वाले सभी मरीजों को दवाएं बिल्कुल मुफ्त दी जाती हैं। कनक धारा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती लक्ष्मी गौतम ने अमर उजाला फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, विधवा माताओं को तो फायदा मिल ही रहा है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है।

जब भी कोई दिक्कत होती है। यहीं चली आती हूं। यहां पर जांच भी अच्छी होती है और दवाएं भी मुफ्त में मिलती है। बहुत फायदा है इस क्लीनिक का। -अनुराधा, दुशायद मोहल्ला, उम्र-50 वर्ष

बहुत घबराटह होती है। यहां से निःशुल्क दवा मिलती है। दवा इतनी अच्छी है कि बीमारी तुरंत ठीक हो जाती है। डॉक्टर साहब भी बहुत अच्छे से जांचते हैं। - संता , गोपीनाथ घेरा, उम्र-65 वर्ष

Share:

Related Articles:

0