00 जनहित क्लीनिक में गरीबों को मिल रहा मुफ्त इलाज
जनहित क्लीनिक में गरीबों को मिल रहा मुफ्त इलाज

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आगरा के राजनगर, लोहामंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनहित क्लिनिक का संचालन किया जा रहा हैl क्लीनिक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम छह से आठ बजे तक खुलती है।

जनहित क्लिनिक में फाउंडेशन की ओर से फिजीशियन डॉ. उमाशंकर चंदौसिया, फार्मासिस्ट धनीराम सिंह और केयर टेकर मालती देवी सेवाएं देते हैं। इनको संस्था की ओर से सेवादेय दिया जाता है। रुपयों की कमी से कोई गरीब इलाज से वंचित नहीं रहे, इसके लिए अमर उजाला फाउंडेशन ने जनहित क्लीनिक की शुरूआत की गई। क्लीनिक बीते पांच साल से गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है।

क्लीनिक पर बुखार, खांसी, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, त्वचा रोग समेत मौसमी बीमारियों का इलाज होता है। सभी को पर्चे पर लिखी दवाएं निशुल्क दी जाती हैं। राजनगर के आसपास कई घनी बस्तियां हैं, जहां न्यूनतम आमदनी वाले परिवार निवास करते हैं। इसी के चलते क्लीनिक पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

गंभीर बीमारियों पर एसएन करते रैफर

- जनहित क्लीनिक पर आने वाले मरीजों की पड़ताल के बाद दवाएं दी जाती हैं। इन मरीजों में अगर कोई टीबी, कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, किडनी समेत अन्य गंभीर बीमारियों के मरीज मिलने पर इनको एसएन मेडिकल कालेज, लेडी लायल और जिला अस्पताल रैफर कर दिया जाता है। एसएन मेडिकल कालेज, लेडी लायल और जिला अस्पताल में इन मरीजों फाउंडेशन के सदस्य इलाज कराने में सहयोग करते हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के लगवाते है कैंप

- जनहित क्लीनिक में मौसमी बीमारियों का इलाज होता है, लेकिन यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के भी शिविर लगाए जाते हैं। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ भी बुलाए जाते हैं, जो मरीजों की जांच कर दवाएं देते हैं। यहां के मरीजों को संबंधित चिकित्सक अपनी क्लीनिक पर जनहित क्लीनिक का पर्चे पर रियायती दर पर इलाज करते हैं।

- यहां तय दिन में डाक्टर बैठते हैं। जांच करने के बाद यहीं से दवाएं निशुल्क मिलती हैं। इससे बड़ी राहत मिली है। -मुन्नी देवी
- क्लीनिक का समय शाम का होने से बड़ी सुविधा है, दिन में काम पर होने के बाद शाम को दिखा सकते हैं। -उर्मिला देवी
- घर के पास ही क्लीनिक है। बीमार होने पर बच्चे और महिलाओं को बड़ी सुविधा रहती है। दवाएं भी मिलती हैं। -गीता देवी
- रुपयों के चलते बीमारी नहीं दिखा पाते थे, अब घर के नजदीक ही क्लीनिक खुल गई है। डाक्टर बेहतर ढंग से देखते हैं। -भैंरोप्रसाद

Share:

Related Articles:

0