00 श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति 2020 के लिए आवेदन आज से
श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति 2020 के लिए आवेदन आज से

श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति 2020 के लिए आवेदन बुधवार, 23 दिसम्बर से शुरू हो रहे हैं। विकलांग सहायता संस्था मथुरा की आगरा शाखा और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति के लिए 15 जनवरी तक ई-मेल पर आवेदन किया जा सकेगा। स्पीड पोस्ट के जरिए भरे हुए आवेदन पत्रों को प्राप्त करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। 

विकलांग सहायता संस्था के सचिव प्रेमचंद जैन ने बताया कि जो दिव्यांग छात्र-छात्राएं किसी सरकारी कॉलेज में बीएड, डीएलएड, एमसीए, एमबीए, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या पीएचडी कर रहे हैं, केवल वही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार अन्य कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति इस वर्ष देना संभव नहीं है।
आवेदन फॉर्म के लिए अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी vssagra2017@gmail.com पर अपने नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर लिखकर भेज सकते हैं। आवेदन पत्र 15 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। जो छात्र स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजेंगे, वह 31 जनवरी से पहले भेज दें। सचिव प्रेमचंद जैन के मुताबिक मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाएगा। 

संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को 12 से 24 हजार रुपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साल 2019 में आयोजित किए गए छात्रवृत्ति कार्यक्रम में 8 राज्यों के 150 जिलों के 150 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 22 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जा चुकी है। आगरा शाखा अध्यक्ष डॉ. एमसी गुप्ता ने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम, हाथ एवं पैर कटे, पोलियोग्रस्त, मूक-बधिर, दृष्टिबाधित और मानसिक विकलांगता से ग्रस्त मेधावी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

- आवेदन पत्र 15 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे।

- स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र 31 जनवरी से पहले भेजना होगा।

- आवेदन फॉर्म के लिए अभ्यर्थी अपना विवरण मेल करना होगा- vssagra2017@gmail.com

- मेरिट के आधार पर होगा छात्रवृत्ति के लिए चयन

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।