00 देहरादून में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन 29 और 30 सितम्बर को।
देहरादून में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन 29 और 30 सितम्बर को।

हर्षल फाउंडेशन, दून संस्कृति और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 29 व 30 सितम्बर, 2018 को देहरादून के गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगाl गौरतलब हो कि दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजनों को जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगेl

शिविर में दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ, पैर बनाकर लगाए जाएंगेl इसके लिए उनका नाप लेकर मौके पर कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगेl जरूरतमंद दिव्यांगों को व्हील चेयर, ट्राई साइकिल और बैसाखी भी प्रदान की जाएगीl अलग-अलग विभागों में चल रही योजनाओं, रोजगार व कौशल विकास कार्यक्रमों, पेंशन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी प्रदान भी की जाएगीl बाहर से आने वाले दिव्यांगजनों के लिए शिविर में ठहरने और खाने की व्यवस्था भी मुफ्त में की गई हैl शिविर के संबंध में अधिक जानकारी और पंजीकरण कराने के लिए रमा गोयल- 9997013062, अमिता गोयल- 9412984972 और संजय गर्ग- 9412973492 पर संपर्क किया जा सकता हैl 

 

Share:

Related Articles:

0