कोरोना महामारी के दौर में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर जाने-माने विशेषज्ञ आपको बताएंगे कि वायरस की चपेट में आने पर आप क्या करें, क्या न करें। कौन-कौन सी चीजें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं और कौन सी फायदेमंद हैं। विशेषज्ञ यह भी बताएंगे कि कोरोना के अलावा बीमारियों को किस तरह नियंत्रित किया जा सकता है। विशेषज्ञ रोज शाम पांच बचे अमर उजाला के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव चर्चा करेंगे। इसमें आप अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इन विषयों पर लाइव चर्चा
17 अप्रैल : कैसे पता चले कि हमारी इम्यूनिटी कमजोर है? इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
19 अप्रैल : कैसे जानें, आपको कोरोना है या नहीं?
20 अप्रैल : बच्चों को कोरोना है तो क्या करें?
21 अप्रैल : कोरोना का नया स्ट्रेन शक्तिशाली है, फेफड़ों में तेजी से हमला कर रहा वायरस।
22 अप्रैल : कैसे पता चले इम्यूनिटी कमजोर है?
23 अप्रैल : कोरोना इस बार नौजवान और बच्चों को कर रहा ज्यादा परेशान?
लाइव चर्चा से ऐसे हो सकते हैं रूबरू
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के तरीके जानने के लिए आपको बस अमर उजाला के फेसबुक पेज (www.facebook.com/Amarujala/) या यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/user/NewsAmarujala) पर आना होगा। यहां आप रोजाना शाम 5 बजे वीडियो के माध्यम से एक्सपर्ट्स रूबरू हो सकेंगे और कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछकर उनके जवाब जान सकेंगे।