00 बाल फिल्म देखकर पर्यावरण संरक्षण की मिली शिक्षा
मिर्जापुर के अदलहाट में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव की प्रकाशित खबर

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की ओर से गुरूवार, 20 दिसम्बर, 2018 को मिर्जापुर के अदलहाट में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गयाl इस दौरान अदलहाट के तीन विद्यालयों में बाल फिल्में दिखाई गईं। इनमें फिल्म एक अजूबा, मल्ली एवं करामाती कोट का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से चहक उठे। राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत बाल फिल्मों को देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इनमें अदलहाट क्षेत्र के बरेंव गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब ढाई सौ छात्र-छात्राओं को करामाती कोट नामक फिल्म दिखाई गई। रस्तोगी तालाब स्थित डॉ. आरएस मेमोरियल स्कूल में करीब दो सौ विद्यार्थियों के बीच बाल फिल्म एक अजूबा और अदलहाट स्थित सरदार पटेल इंग्लिश स्कूल में करीब तीन सौ विद्यार्थियों के बीच बाल फिल्म मल्ली दिखाई गई। ये फिल्में बच्चों को काफी पसंद आई और विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाए रखने व पौधरोपण आदि का संकल्प भी लिया। अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चित्र समिति की ओर से तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में संस्कार, चरित्र एवं बेहतर शिक्षा व उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की शिक्षा दी गई।

बाल फिल्में देखने के बाद विद्यार्थियों ने व्यक्त की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं:

बाल फिल्म मल्ली देखकर वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने का संदेश मिला। - अनुराग मौर्या
बाल फिल्म करामाती कोट देखकर नसीहत मिली कि परिश्रम कर आगे बढ़ना चाहिए। - नेहा पटेल
एक अजूबा देखकर सीख मिली की अंधविश्वास से दूर रहकर आत्मविश्वास के साथ जिंदगी को जीना चाहिए। - अंकुर पटेल

Share:

Related Articles:

0