अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 3 जून, 2019 को कानपुर के हैलट ब्लड बैंक में कमी को देखते हुए शहर में दो स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में सर्जरी विभाग के इंटर्न (एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र) ने हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्टेट बैंक हॉस्टल में लगे स्वैच्छिक शिविर में बैंक अफसरों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड बैंक की टीम ने अन्य लोगों को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब हो कि अमर उजाला ने रविवार को हैलट ब्लड बैंक में ब्लड की किल्लत को प्रमुखता से प्रकाशित कर शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील भी की। ब्लड बैंक में अब सभी ग्रुपों का ब्लड उपलब्ध हो गया। ब्लड की किल्लत भी कुछ हद तक कम हो गई है। हैलट ब्लड बैंक में खूून की कमी के मद्देनजर अमर उजाला फाउंडेशन ओर से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए पुन: आगे आया है।
इस पहल के चलते रविवार को पति, पत्नी, बेटी सहित 20 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया था। पेशेंट केयर सोसाइटी की तरफ से रतनलाल नगर स्थित सौरभ गेस्ट हाउस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया था। इसी क्रम में सोमवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से संबद्ध सात इंटर्न ने हैलट ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। इनमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के इन अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
डॉ. विपिन जैन, दिव्यांशी जैन, खुशबू श्रीवास्तव, जूली, गोविंद कुमार गुप्ता, कपिल, जितेंद्र पांडेय, प्रमोद मिश्रा।
उधर, कैंट स्थित स्टेट बैंक हॉस्टल में आयोजित शिविर में हास्टल की चीफ मैनेजर (ट्रेनिंग) आराधना तिवारी ने रक्तदान किया। ढाई घंटे चले इस शिविर में इस बैंक से 16 अधिकारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में नगर के साथ ही लखनऊ, इलाहाबाद और आसपास के अन्य जिलों में कार्यरत अधिकारी भी शामिल रहे, जो हास्टल में ट्रेनिंग पर आए थे। हैलट ब्लड बैंक की डॉ. अंशुल, लैब तकनीशियन कमल उत्तम ने रक्तदान कराया। यहां स्टेट बैंक की एजीएम ममता वर्मा, मैनेजर ट्रेनिंग संजय गुप्ता, एडमिनिस्ट्रेटर अश्वनी शुक्ला, प्रकाश आदि शामिल रहे।
स्टेट बैंक के इन अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
आराधना तिवारी, दिवाकर झा, अनिल कुमार, अतुल कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव, मयंक प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, मोहम्मद अरशद अब्बास, अनीरुद्ध वर्मा, संजीव सिंह, अभिषेक पाल, गगन अवस्थी, अवधेश कुमार वर्मा, अजय प्रधान और देवेंद्र सचान।
सोमवार को 23 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान हुआ है। कई स्वैच्छिक शिविर लगने वाले हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें, ताकि गंभीर मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके। - डॉ. लूबना खान, प्रभारी, हैलट ब्लड बैंक
अमर उजाला फाउंडेशन की रक्तदान को बढ़ावा देने की पहल सराहनीय है। इससे प्रेरित होकर इंटर्न छात्रों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। - डॉ. संजय काला, विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
हैलट ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड- 358 यूनिट
हैलट ब्लड बैंक में जांच के बाद उपलब्ध ब्लड- 235 यूनिट
ब्लड बैंक में जांच के बाद उपलब्ध ब्लड
ब्लड ग्रुप | 1 जून को उपलब्धता (यूनिट में) | 3 जून को उपलब्धता (यूनिट में) |
ए-पॉजिटिव | 3 | 19 |
ए-निगेटिव | 0 | 1 |
बी-पॉजिटिव | 9 | 49 |
बी-निगेटिव | 1 | 3 |
ओ-पॉजिटिव | 118 | 140 |
ओ-निगेटिव | 1 | 7 |
एबी-पॉजिटिव | 5 | 11 |
एबी-निगेटिव | 4 | 5 |
योग | 141 | 235 यूनिट |