00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति ने साकार किया जसवंत का सपना
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति ने साकार किया जसवंत का आईआईटी करने का सपना

उत्तराखंड के काशीनगर स्थित ग्राम ध्यान नगर निवासी छात्र जसवंत सिंह ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति से अपने आई.आई.टी. जाने के ख्वाब को साकार किया है। जसवंत आईआईटी रुड़की से बी.टेक कर रहे हैं। उन्होंने सत्र 2019-20 में ही केमिकल ट्रेड में दाखिला लिया है। वह कहते हैं वह बहुत ही साधारण परिवार से हैं। उसके पिता भजन सिंह लघु कृषक हैं। माता चरनजीत कौर गृहिणी हैं। जसवंत ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त किया था।

उसका सपना आईआईटी उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनने का था। किंतु गरीबी के चलते कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति ने ही उसका सपना साकार किया। छात्रवृत्ति की मदद से उसने कोचिंग कर परीक्षा उत्तीर्ण की। अब वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। छात्र के पिता भजन सिंह, माता चरनजीत कौर ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलती तो वह अपने पुत्र को कोचिंग नहीं करा पाते। दंपति ने अमर उजाला फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है। कहा कि अगर छात्रवृत्ति न मिलती तो उनका बेटा कभी आईआईटी में दाखिला न ले पाता।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।