00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2019 का परिणाम घोषित
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2019 का परिणाम घोषित

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2019 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं के 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपये और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें एक-एक अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर ससम्मान छात्रवृत्ति के चेक दिए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में 80 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।

अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले छह राज्यों के 21 प्रकाशन केंद्रों के जरिये अक्तूबर में हुई लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद करीब सवा लाख आवेदकों में से इनका चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 24, उत्तराखंड से चार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी दो-दो विद्यार्थी शामिल हैं।

नौवीं-दसवीं वर्ग में

  1. आलोक कुमार, रोल नंबर 4710415, आगरा
  2. मनीष कुमार, रोल नंबर 3910338, अलीगढ़
  3. अव्यक्त प्रकाश, रोल नंबर 9911473, इलाहाबाद
  4. अचल कुमार, रोल नंबर 2210104, लखीमपुरखीरी
  5. मोहित वर्मा, रोल नंबर 1710094, पंचकूला
  6. सौरभ कुमार, रोल नंबर 3710042, पौड़ी गढ़वाल
  7. चेतन भाटी, रोल नंबर 4510073, गुरुग्राम
  8. नित्य प्रकाश, रोल नंबर 4010552, संतकबीर नगर
  9. दीपांशु पंत, रोल नंबर 4610267, नैनीताल
  10. अरुणजीत सिंह, रोल नंबर 2610004, जम्मू
  11. आदित्य तिवारी, रोल नंबर 5010021, झांसी
  12. अर्पित कुशवाहा, रोल नंबर 9110860, कानपुर
  13. रविंद्र कुमार, रोल नंबर 2310747, हरदोई
  14. आयुष राणा, रोल नंबर 9710471, मुजफ्फरनगर
  15. युगांश कुमार, रोल नंबर 3410358, अमरोहा
  16. निखिल, रोल नंबर 1110154, नरवाना
  17. मनीष कुमार, रोल नंबर 5410086, मंडी
  18. सिंटू कुमार यादव, रोल नंबर 2810370, बलिया

11वीं-12वीं वर्ग में

  1. राहुल कुमार, रोल नंबर 4910621, फिरोजाबाद
  2. शुभ यदुवंशी, रोल नंबर 3921193, अलीगढ़
  3. अमित कुमार, रोल नंबर 9923024, संत रविदास नगर
  4. आयुष वर्मा, रोल नंबर 2211057, लखीमपुरखीरी
  5. परनीत कौर, रोल नंबर 1710192, पंचकूला
  6. ऋषभ मिश्रा, रोल नंबर 3510509, देहरादून
  7. विशाल गोस्वामी, रोल नंबर 4410407, बुलंदशहर
  8. सौरभ तिवारी, रोल नंबर 4011644, सिद्धार्थ नगर
  9. यशवर्धन जोशी, रोल नंबर 5210214, अल्मोड़ा
  10. मनी देवी, रोल नंबर 2610093, कठुआ
  11. मोहित पाल, रोल नंबर 5011907, झांसी
  12. अंकित, रोल नंबर 9124187, कानपुर
  13. मोनू मधेशिया, रोल नंबर 5110696, श्रावस्ती
  14. अभिषेक त्यागी, रोल नंबर 9511145, मेरठ
  15. अनस हसन, रोल नंबर 3211103, मुरादाबाद
  16. करन वर्मा, रोल नंबर 1810378, शिमला
  17. शिवशंकर मौर्या, रोल नंबर 2823034, बलिया
  18. तेजेंद्र, रोल नंबर 1110535, नरवाना

गलत जानकारी पर निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम तैयार करते समय बहुत सावधानी बरती गई। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।

Share:

Related Articles:

0