00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 के परीक्षा की तिथि घोषित
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 के परीक्षा की तिथि घोषित

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 के परीक्षा की तिथि घोषित हो गई हैl विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से पिछली बार की तरह इस बार भी परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षा रविवार, 13 अक्तूबर और दूसरे चरण की परीक्षा रविवार, 20 अक्तूबर को होगी। प्रवेश-पत्र का लिंक आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। जिन सेंटरों पर अधिक परीक्षार्थी हैं, वहां सुबह और शाम दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि इस बार एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है।

इन सेंटरों पर 13 अक्टूबर को होगी परीक्षा
कानपुर, बांदा, जालौन, इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखीमपुर खीरी, चंडीगढ़, झांसी, ललितपुर, फैजाबाद, रामपुर, अमरोहा, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, गाजीपुर, रॉबर्टगंज, रोहतक, रेवाड़ी, करनाल, हिसार, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, धर्मशाला और मंडी।

इन सेंटरों पर 20 अक्टूबर को होगी परीक्षा
इलाहाबाद (दो पालियों में), प्रतापगढ़, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, लखनऊ, गोंडा, सुल्तानपुर, वाराणसी (दो पालियों में), आजमगढ़, बुलंदशहर, शिमला, जम्मू और शाहजहांपुर।

दृष्टिहीन परीक्षार्थी लेकर आएं राइटर
जिन सेंटरों में दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं, वे अपने साथ राइटर लेकर आएं। राइटर उनसे एक कक्षा नीचे का होना चाहिए। राइटर अपने स्कूल का पहचान पत्र साथ लेकर आएं।

एसएमएस से भेजा जाएगा लिंक
सभी परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र का लिंक उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजा जाएगा। प्रवेशपत्र में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।

Share:

Related Articles:

0