अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2019 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार, 20 अक्टूबर, 2019 को 18 शहरों के निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही हैl लिखित परीक्षा देने के लिए पात्र पाए गए सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिए गए हैं। गौरतलब हो कि पहले चरण की परीक्षा 34 शहरों के 38 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थीl
...तो ऐसे निकालें प्रवेश-पत्र
प्रवेश पत्र एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ है या प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में असुविधा हो रही है, तो घबराएं नहीं। इस दिए गये लिंक https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2019 पर जाकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा। पहले खाने में वह मोबाइल नंबर डालें जो आपने फॉर्म में डाला है। फिर अपने नाम का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त करें।
दृष्टिहीन लेकर आएं राइटर
दृष्टिहीन विद्यार्थियों को परीक्षा में सहायक लाने की अनुमति है। इसमें ध्यान रखना होगा कि राइटर आपसे एक कक्षा नीचे का छात्र हो। सहायक को स्कूल का परिचय-पत्र साथ लाना होगा।
इन सेंटरों पर होगी परीक्षा
इलाहाबाद (दो पालियों में), प्रतापगढ़, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, लखनऊ, गोंडा, सुल्तानपुर, वाराणसी (दो पालियों में), आजमगढ़, बुलंद शहर, शिमला, जम्मू और शाहजहांपुर।
महत्वपूरर्ण जानकारी
- एक ही लिखित परीक्षा होगी।
- परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से 12.30 तक है।
- परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
- प्रवेश पत्र में कोई दिक्कत हो तो अपने स्कूल का आई-कार्ड या आधार कार्ड साथ लेकर आएं
- परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, नीला या काला डॉट पेन साथ लाएं
- परीक्षार्थियों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।