अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2018 के परिणामों की घोषणा मंगलवार, 8 जनवरी, 2019 को कर दी गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें एक-एक अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर सम्मानपूर्वक छात्रवृत्ति के चेक भेंट किए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में नब्बे फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।
अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले छह राज्यों के 18 प्रकाशन केन्द्रों के जरिए नवंबर में हुई लिखित परीक्षा और उसके बाद हुए साक्षात्कार तथा आवेदकों द्वारा दिए गए कागजात का सत्यापन करके करीब सवा लाख आवेदकों में से इन प्रतिभाशालियों का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 24, उत्तराखंड से चार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से दो-दो, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी दो-दो विद्यार्थी शामिल हैं।
नौवीं-दसवीं वर्ग में
- अनुज सहरिया (रोल नंबर 4710614, मथुरा)
- सागर कुमार (रोल नंबर 3910288, हाथरस)
- अव्यक्त प्रकाश (रोल नंबर 9910649, इलाहाबाद)
- अंकेश कुमार (रोल नंबर 2110026, शाहजहांपुर)
- नेहा कुमारी (रोल नंबर 1710098, पंचकूला)
- अनुराग थापा (रोल नंबर 3610019, पौड़ी गढ़वाल)
- नताशा कौशिक (रोल नंबर 4310232, भिवानी)
- आजाद अली (रोल नंबर 4010704, महाराजगंज)
- हिम्मत शर्मा (रोल नंबर 2610004, जम्मू)
- राहुल कुशवाह (रोल नंबर 4610323, पंतनगर)
- गौरव जांगड़ा (रोल नंबर 5510232, हिसार)
- गोपाल बैंस (रोल नंबर 5410060, ऊना)
- स्वेता सिंह (रोल नंबर 2910158, बलिया)
- हिमांशु तिवारी (रोल नंबर 5010595, हमीरपुर)
- अनुराग कुमार (रोल नंबर 9410090, इटावा)
- अनमोल सिंह (रोल नंबर 2310295, उन्नाव)
- आयुष राणा (रोल नंबर 9710156, मुजफ्फरनगर)
- अमितेश कुमार (रोल नंबर 3210533, संभल)
इसी तरह 11-12वीं के वर्ग में
- आलोक यादव (रोल नंबर 4810316, फिरोजाबाद)
- रवि चौधरी (रोल नंबर 3910770, अलीगढ़)
- हितेश तिवारी (रोल नंबर 9922982, जौनपुर)
- प्रखर दीक्षित (रोल नंबर 2210672, लखीमपुरखीरी)
- दीपांशु शर्मा (रोल नंबर 1710278, पंचकूला)
- सचिन कंडारी (रोल नंबर 3510370, चमोली)
- भरत कुमार (रोल नंबर 4310736, गाजियाबाद)
- दीपक कुमार (रोल नंबर 4021944, कुशीनगर)
- श्रुति दत्त (रोल नंबर 2610046, जम्मू)
- सौरव बिष्ट (रोल नंबर 4610861, नैनीताल)
- जितेन (रोल नंबर 1210223, हिसार)
- करण (रोल नंबर 1810052, शिमला)
- सचिन यादव (रोल नंबर 2824450 वाराणसी)
- अमर ज्योति (रोल नंबर 5011496, महोबा)
- अंकित पाल (रोल नंबर 9310301, जालौन)
- अरुण कुमार (रोल नंबर 2320943,बाराबंकी)
- शिविका (रोल नंबर 9710976, मुजफ्फरनगर)
- अरुण (रोल नंबर 3210888, संभल)
तो निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति:
परीक्षा परिणाम बनाते समय बहुत सावधानी बरती गई है। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनिय किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।