अमर उजाला फाउंडेशन उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है जो कुछ अच्छा करने की सोचते हैं पर हालात और परिस्थिति कभी-कभी चट्टान बनकर सामने आ जाती है। यह छात्रवृत्ति उन होनहारों के लिए भी है जो अक्सर 10वीं 12वीं की परीक्षा के बाद भटकते रह जाते हैं। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा, एक प्रयास है भारत के इन नौनिहालों का भविष्य बनाने का।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त, 2018 (सोमवार) से शुरू हो गई हैl प्रादेशिक बोर्ड से पढ़ाई कर रहे 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी, जिन्होंने पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 % अंक प्राप्त किया हो, पात्र माने जाएंगेl
आवेदन के समय विद्यार्थियों को फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो, पिछली कक्षा की मार्कशीट और आवासीय पते का प्रमाण (आधार कार्ड/राशन कार्ड/स्कूल आईडी) लगाना अनिवार्य होगाl प्रमाण-पत्र एक एमबी साइज़ से बड़ा न होl
आवेदन करने वाले छात्र फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही से दें। लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। फार्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपने सुविधानुसार शहर का चुनाव करें। इसके लिए 57 शहरों का विकल्प दिया गया है। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसलिए हर आवेदक का ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है। पिछली बार की तरह 9वीं और 10वीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। विद्यार्थी अपना आवेदन केवल ऑनलाइन ही कर पाएंगे विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। पिछले वर्ष 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 14.4 लाख रुपये दिए गए थे।
दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां:
पिछली बार की तरह इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में अपने साथ वे सहायक ला सकते हैं बस यह ध्यान रखना है कि वह एक कक्षा नीचे का छात्र हो। सहायक को स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।
Highlights
-
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो गई है।
-
एक मोबाइल नंबर, एक इ-मेल आई डी से एक ही फॉर्म भरेंl
-
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्तl
-
लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
-
पिछले वर्ष 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 14.4 लाख रुपये दिए गए थे।
-
पिछली बार की तरह इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी।
-
सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी।
-
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2018 में आवेदन करने के लिए क्लिक करें: www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2018