00 पौधे तो लगाएं ही आदतों में भी बदलाव लाएं
देवरिया के संत विनोबा पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मौजूद छात्राएं

अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान अपराजिता के तहत बुधवार, 5 जून, 2019 को देवरिया के संत विनोबा पीजी कॉलेज परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण तो जरूरी है ही, हमें अपनी आदतों में भी सुधार करना होगा। दैनिक आचार-व्यवहार में पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले साधनों पर निर्भरता कम करनी होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी एनसीसी बटालियन 52 के कमांडिंग आफिसर कर्नल उदय सिंह उदावत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते ओजोन परत को नुकसान पहुंच रहा है। ग्लेशियर पिघलने से गर्मी बेतहाशा बढ़ रही है तो कहीं असमय बाढ़, आंधी-तूफान आ रहे हैं। अब विश्व के सभी देश इस संबंध में मिलकर काम कर रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी आदतों में सुधार कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। इसके पूर्व परिचर्चा में भाग लेते हुए माधवी यादव ने कहा कि एक वृक्ष काटने पर 10 वृक्ष लगाने की आदत विकसित करनी होगी। अनामिका कुशवाहा ने कहा कि इस दिन तो कम से कम सभी को पौधरोपण करना चाहिए।

प्रतिभा कुमारी ने कहा कि अधिक पौधे लगाकर ही हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। राजनंदिनी ने कहा कि खुद को स्वच्छ रखकर हम दूसरों को भी प्रेरित करें। अर्चना सिंह ने कहा कि डीजल-पेट्रोल ईंधन के बजाय सीएनजी चालित वाहनों का प्रयोग श्रेयस्कर होगा। अमीषा वर्मा ने कहा कि अपशिष्ट को कही भी फेंकने से अच्छा है इसे गड्ढों में डाल दिया जाए। परिचर्चा में अंजली कन्नौजिया, सविता यादव, मंजू, पूजा यादव, लवली सिंह, अर्चना, नेहा, सोनी सिंह, अर्चना सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। वाहनों के सीमित प्रयोग, तेज आवाज वाले हॉर्न, डीजे, पटाखों से दूरी, कचरा प्रबंधन जैसे उपायों से हम पर्यावरण बचाने के साथ ही इसे समृद्ध कर सकते हैं। गोष्ठी में छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर अपनी जागरूकता प्रदर्शित की तो दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।

आधी आबादी को मजबूत बनाने की ली शपथ

अंत में सीओ यूसी उदावत ने नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने एवं उन्हें मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प कैडेटों को दिलाया। कैडेटों ने भी पूरे मन से इसे पूरा करने का संकल्प लिया और शपथ पत्र भरकर अभियान के लिए अपनी सहमति जताई।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।