अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 5 नवम्बर, 2018 को भदोही के ज्ञानपुर स्थित सेंट थॉमस स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कहा कि पुलिस क़ानून-व्यवस्था का पालन कराने में भेदभाव नहीं करतीl यदि सुबूत पुख्ता है तो कार्रवाई होगी, चाहे अपराधी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न होl
छात्राओं को प्रेरित करते हुए एसपी राजेश एस ने कहा कि हिंसा और छेड़छाड़ के मामले अब डरने की जरुरत नहींl चुप्पी तोड़े और पुलिस की सहायता लेंl डायल-100 व वूमेन पॉवर लाइन-1090 की उपयोगिता और कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया, और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करेंl
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुए पुलिस पदानुक्रम, एफ.आई.आर. साइबर अपराध व यातायात नियमों आदि के बारे में जानकरी दीl इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने खुलकर पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl