अमर उजाला फाउंडेशन और सेक्टर-36 आर.डब्ल्यू.ए. के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 13 अप्रैल, 2019 को नोएडा के सेक्टर-36 स्थित डी-ब्लॉक पार्क में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गयाl इस दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष बेझिझक होकर अपनी समस्याएं रखीं। चौपाल में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए एएसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि आरडब्ल्यूए के व्हाट्स एप ग्रुप से पुलिस अधिकारी जुड़ेंगे। इससे स्थानीय पुलिस को सेक्टर की समस्या के बारे में जानकारी होगी। सेक्टर के लोगों ने पुलिस पेट्रेालिंग की कमी, चेन स्नेचिंग, पार्क में बाहरी युवकों का उत्पात, पुलिस सत्यापन में दिक्कत जैसी कई तरह की समस्याएं उठाईंl
इस पर कौस्तुभ ने कहा कि सेक्टर की सुरक्षा में तैनात गार्डों का एक डेडिकेटेड नंबर होना चाहिए। इससे कोई भी गार्ड ड्यूटी पर हो तो आम लोगों को गार्ड से संपर्क करने में दिक्कत नहीं होगी। वहीं, घरों में काम करने वाले नौकर, नौकरानी, धोबी, सब्जी वालों के लिए आरडब्ल्यूए एक रजिस्टर बनाएं जिसमें सभी के नाम, पते, फोटो होने चाहिए। इसके अलावा एएसपी ने अधिक पेट्रोलिंग करवाने की बात कही।
लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि लोग भी खुद को पुलिस समझें। इससे सुरक्षा का भाव अधिक जगेगा। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जेपी उप्पल ने भी पुलिस अधिकारियों के सामने समस्याएं रखीं। सेक्टरवासी सुधीर चतुर्वेदी का कहना है कि उनके घर के बाहर देर रात में युवक-युवती कार में शराब पीते हैं और बोतल वहीं फेंककर चले जाते हैं। इस पर एएसपी ने स्थानीय चौकी प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर एसएचओ सेक्टर-39 प्रशांत कपिल और एसएचओ सेक्टर-20 राजवीर सिंह चौहान शामिल हुए।
बदमाशों के डर से हम महिलाएं चेन पहनकर घरों से नहीं निकलती हैं। यह सेक्टर व शहर की सबसे बड़ी समस्या है। इस पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। -डॉ. लीना चौहान
शहर के अंदर पार्क में बाहरी लोगों का जमावड़ा हो जाता हे। जब हम लोग मना करते हैं तब बदतमीजी से बात करते हैं। इससे हम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। -शिल्पी गोयल
पुलिस की पेट्रेालिंग में सुधार की जरूरत है। पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर चली जाती है। शाम और रात में अधिक से अधिक पेट्रोलिंग होनी चाहिए। -दुलारी शारदा
पुलिस वेरिफिकेशन सिस्टम को और भी दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। हम लोग किसी भी नौकर या नौकरानी का सत्यापन के लिए पुलिस ऑफिस में भेजते हैं तो बहुत अधिक समय लग जाता है। - मुकेश वार्ष्णेय
पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है और हमेशा साथ है। सेक्टर में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधिकारी आरडब्ल्यूए के व्हाट्स एप ग्रुप पर शामिल होंगे। आरडब्ल्यूए के रजिस्टर में सभी नौकर, नौकरानी के नाम व फोटो अंकित होंगे। सेक्टर के गेट पर लगे सीसीटीवी को फोकस सही जगह पर किया जाएगा। सेक्टर के अंदर नोटिस बोर्ड पर पुलिस अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित होंगे। - डॉ. कौस्तुभ, एएसपी