00 ठगी से बचने के लिए अपने बैंक की डिटेल्स किसी से भी साझा न करें
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कृष्णा अपरा गार्डन्स सोसायटी में आयोजित पुलिस की चौपाल को संबोधित करते एसएचओ जीतेन्द्र सिंह
  Start Date: 14 Dec 2019
  End Date: 14 Dec 2019
  Location: गाजियाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 14 दिसम्बर, 2019 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कृष्णा अपरा गार्डन्स सोसायटी के क्लब हाउस में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल को संबोधित करते हुए इंदिरापुरम थाना के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि हमें एक जागरूक नागरिक होने के नाते आपराधिक गतिविधियों को अनदेखा करने की बजाय उनका विरोध कर पुलिस को सूचना देनी चाहिए। 

इस दौरान स्थानीय निवासियों ने एक-एक करके पुलिस अधिकारीयों से कई सवाल भी पूछे। एसएचओ ने लोगों की समस्याओं को समझते हुए जल्द ही उनसे निजात दिलाने की बात कही। चौपाल में लोगों को दिनोंदिन बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया और खुद की सुरक्षा के प्रति एलर्ट रहने को कहा। ऑनलाइन खरीदारी करते समय बहुत सावधानी बरतें, अननोन कॉल पर विश्वास न करें, न ही किसी से अपने बैंक की डिटेल्स किसी से भी साझा न करें। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह सबकी समस्या समझते हुए जल्द ही लोगों को राहत दिलाने के लिए प्लानिंग करेंगे।

करीब दो घंटे तक चली पुलिस की चौपाल में स्थानीय लोगों ने सोसायटी व शहर की समस्याएं रखी। इस दौरान लोगों ने शहर में अतिक्रमण, चैन स्नैचिंग और बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। चौपाल में शिप्रा सनसिटी के चौकी इंचार्ज शिशुपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शबाब अहमद, सचिव प्रवीन शर्मा के साथ ही समस्त रेजिडेंट्स का विशेष सहयोग रहा।  

पुलिस की चौपाल में हुई इन मुद्दों पर चर्चा
- शहर में अतिक्रमण को हटाया जाए और पार्किंग लेन सुनिश्चित हो।
- शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
- इंदिरापुरम का थाना, इंदिरापुरम में ही हो, वर्तमान में यह वसुंधरा की लोकेशन में है।
- ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराए जाने की सुविधा हो।
- सोसायटी के चार दिवारी के बाहर बुजुर्ग और महिलाएं खुद को असुरक्षित समझते हैं।
- इंदिरापुरम की कई सड़कें डूबी रहती है अंधेरे में। 
- पुलिसकर्मियों का व्यवहार आम लोगों के साथ दोस्ताना हो।
- पासपोर्ट वैरीफिकेशन 

मैं एक वर्किंग लेडी हूं और ऑफिस से आने के बाद मुझे कई बार बाजार जाना पड़ता है। विंडसर पार्क के बाहर जो मार्केट लगती है कई बार मैं वहां से आते हुए टेंशन में रहती हूं। एक तो वहां अंधेरा रहता है दूसरा पास ही एक वाइन शॉप है जिसकी वजह से रोड़ पर ही गाडिय़ां लगी रहती है जिसमें लोग ड्रिंक करते रहते हैं। - सुशील सक्सेना

सभी पुलिस दफ्तर में लोगों को फीड बैक मिलने की सुविधा होनी चाहिए। कई बार हम कोई रिपोर्ट कराते हैं तो उसका अपडेट लेने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं। - साहिल

शिप्रा मॉल के बाहर लोग अवैध तरीके से रोड पर गाड़ी पार्क करते हैं। इसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर ऑटो और गाडिय़ों का इतना अतिक्रमण रहता है कि यहां से पैदल गुजरना मुश्किल हो जाता है।- आरके गर्ग

शहर में लगातार चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही है। यहां तक कि हम लोगों ने चेन पहनना तक बंद कर दिया है। पुलिस बताए कि महिलाओं को इससे निजात दिलाने के लिए वह क्या कर रही है। - शील जुयालिनी

आम तौर पर लोगों को वैरीफिकेशन की जानकारी ही नहीं होती है। पासपोर्ट बनाने के लिए वैरीफिकेशन एसपी ऑफिस से होता है या फिर स्थानीय चौकी से इसके बारे में ही लोग अवेयर नहीं हैं। जिसकी वजह से परेशानी होती है। - अक्षय सिंह गौतम

Share:

Related Articles:

0