अमर उजाला फाउंडेशन और सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 14 अप्रैल, 2019 को नोएडा, सेक्टर- 46 के सामुदायिक केंद्र में पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल कार्यक्रम में सेक्टर-39 थाना के प्रभारी प्रशांत कपिल ने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। शहर की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए नागरिकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है।
पहले पीड़ित पुलिस के पास आता था, लेकिन अब पुलिस पीड़ित के पास पहुंचती है। डायल 100 की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गई है, जिसमें औसत 11 मिनट में पुलिस सहायता मिल जाती है। इस मौके पर सेक्टरवासियों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेक्टर के लोग काफी चिंतित दिखाई दिए। इस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सेक्टर में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
आरडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप से स्थानीय पुलिस को जोड़ा जाएगा, ताकि आसानी व जल्दी सेक्टर से जुड़ी जानकारियां मिलती रहें। जनता के सहयोग से ही अपराध को खत्म किया जा सकता है। इस दौरान सेक्टर के लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग उठाई। खासकर दोपहर बाद और रात के समय अपराध की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे ध्यान में रख गश्त बढ़ाने की मांग की गई। सेक्टरवासियों ने सेक्टर की छोटी बाउंड्री के कारण असामाजिक तत्वों के सेक्टर में प्रवेश का मुद्दा उठाया। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। साथ ही सेक्टर में सुरक्षा गार्डों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष टीसी गौड़ ने अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सेक्टर में अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ पुलिस-प्राधिकरण को अभियान चलाना चाहिए। इसके अलावा सेक्टर में चल रहे पीजी व गेस्ट हाउस से माहौल खराब हो रहा है। कई बार देर रात शराब के नशे में युवक युवतियां हंगामा कर चुके हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग के समय महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रेनो प्राधिकरण के पूर्व एसीईओ हरीश वर्मा, डॉ. डीडी अरोड़ा, राजीव कुमार, ओपी सैनी, सत्यपाल बब्बर, एके सब्बरवाल, एसके जैन, पी गणेश, सोहनलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
शहर को सुरक्षित बनाया जा सके, इसके लिए अमर उजाला अच्छा प्रयास कर रहा है। अपराध पर रोक लगना बहुत ही जरूरी है। सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। - बीडी शर्मा, निवासी सेक्टर-46
हर चार माह में ऐसे कार्यक्रम किए जाने चाहिए तभी लोग जागरूक होंगे। उनको सेल्फ डिफेंस के बारे में भी बताया जाना चाहिए। इसके लिए पुलिस द्वारा ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। -अनिल मिश्रा, निवासी सेक्टर-46
सेक्टर में चौकी बनाई गई, लेकिन इसकी शुरुआत आज तक नहीं हुई। चौकी प्रभारी सेक्टर-46 की जगह सेक्टर-45 में बैठते हैं। पुलिस यहां तैनात रहेगी तो अपराध कम होगा। -अतुल कुमार, निवासी सेक्टर-46
पीजी व गेस्ट हाउस की नियमित जांच होनी चाहिए। इनमें रहने वाले लोगों की भी पड़ताल होनी चाहिए। पीजी व गेस्ट हाउस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। -राजीव अग्रवाल, निवासी सेक्टर-46