00 मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर चहके विजेता
मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मानित सीनियर वर्ग के विजेता
  Start Date: 19 Apr 2019
  End Date: 19 Apr 2019
  Location: गाजियाबाद

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘मेरा देश, मेरा गणतंत्र’ पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2019 को गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित अमर उजाला कार्यालय में पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नेहरू वर्ल्ड स्कूल के क्रिएटिव हेड व रंगमंच थिएटर ग्रुप प्रथमपथ के संचालक सुधीर राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

जूनियर वर्ग में विद्या भारती स्कूल के छठवीं क्लास के छात्र आर्यन कुमार और सीनियर वर्ग के विजेता विद्या भारती स्कूल के 10वीं के छात्र दीक्षांत कुमार को साइकिल के साथ मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गयाl जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान सोनिका चिल्ड्रन स्कूल की पांचवीं के छात्र सौरभ जाना व सीनियर वर्ग में इंग्राहम अंग्रेजी स्कूल के 10वीं के छात्र शंभू यादव को ट्रैक सूट, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान भविष्य इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति प्रधान और सीनियर वर्ग में सोनिका चिल्ड्रन स्कूल की मल्लिका जाना ने पाया। उन्हें स्कूल बैग, पैन सेट, मेडल व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया। अमर उजाला फाउंडेशन ने इस गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों के लिए मेरा देश मेरा गणतंत्र प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस वर्ष देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। बच्चे इन 70 वर्षों को कैसे देखते हैं, इसे ही पेंटिंग का विषय बनाया गया था। बच्चों ने एक से बढ़कर एक ‘मेरा देश मेरा गणतंत्र’ पर अपनी अभिव्यक्ति दी। अपनी पेंटिंग व रचनात्मक हुनर से गणतंत्र को कई रूपों में प्रस्तुत किया।

बच्चों व युवाओं को कला व अन्य गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने की अमर उजाला फाउंडेशन की मुहिम काबिले तारीफ हैl - वी.के. अग्रवाल, अभिभावक

पेंटिंग के साथ अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए अमर उजाला फाउंडेशन बच्चों को अपना हुनर दिखाने को एक मंच देता हैl - राजेश कुमार, अभिभावक

मां से पेंटिंग करने की प्रेरणा मिलीl इस मुहिम से कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख मिलीl - आर्यन कुमार, जूनियर वर्ग विजेता

2013 से पेंटिंग की शुरुआत की। लक्ष्य बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स व एमफए कर कला के क्षेत्र में करियर बनाना है। अमर उजाला पेंटिंग प्रतियोगिता से आत्मविश्वास में और वृद्धि हुई है। - दीक्षांत कुमार, सीनियर वर्ग विजेता

सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार विजेताओं ने जीती कलाई घड़ी

सीनियर वर्ग में 10 मेधावियों ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलाई घड़ी, मेडल व प्रमाण-पत्र हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में शंभू दयाल इंटर कॉलेज के सौरभ शर्मा, एमपीएस पब्लिक स्कूल की श्वेता दुबे, गुरुकुल द स्कूल के निशांत यादव व रुद्र प्रताप सिंह, देहरादून पब्लिक स्कूल की फरहत बानो, डीडीपीएस संजयनगर की कात्यानी शर्मा, इंग्राहम अंग्रेजी स्कूल की आरुषी वर्मा, ग्रीन फील्ड स्कूल के हर्ष ठाकुर व हर्षित तोमर और सिल्वर लाइन प्रैस्टीज स्कूल की श्रेष्ठा सेन गुप्ता रहीं।

जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार विजेता

जूनियर वर्ग में 10 मेधावियों ने सांत्वना पुरस्कार में कड़ाई घड़ी प्राप्त की। इनमें महर्षि दयानंद विद्यापीठ की महक कबीरा व सानिया, चौ. छबीलदास पब्लिक स्कूल की सदी सिंह, सीएसएचपी स्कूल की अदिति शर्मा, नेहरू वर्ल्ड स्कूल की श्रृष्टि अग्रवाल व अरिका लाल, सिल्वर बैल्स स्कूल के अथर्व शर्मा, सेंट मैरी स्कूल की आराध्या, न्यू एरा स्कूल की अनुष्कार बजाज और सेंट मैरी स्कूल के वत्सल अग्रवाल रहे।

पेटिंग करने से तनाव दूर होने के साथ बहुत सुकून मिलता है। अपनी भावनाओं व कल्पना को रंगों के जरिए उतार सकते हैं। युवाओं का मनोबल बढ़ाने की अमर उजाला की मुहिम काबिले तारीफ है। - श्वेता दुबे, सांत्वना पुरस्कार विजेता

टीचर से पेंटिंग प्रतियोगिता की जानकारी मिली। पेंटिंग अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अच्छा जरिया है। पुरस्कार जीतकर आत्मविश्वास और बढ़ा है। - अनुष्का बजाज, सांत्वना पुरस्कार विजेता

Share:

Related Articles:

0