00 दुनिया में हर 10 सेकेंड में एक साइबर अपराध, जागरूकता से लगेगी लगाम
नोएडा के सेक्टर- 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘साइबर सुरक्षा कार्यशाला’ में बच्चों को संबोधित करते जाने-माने साइबर विशेषज्ञ किसलय चौधरी
  Start Date: 11 Dec 2019
  End Date: 11 Dec 2019
  Location: नोएडा

दुनिया में हर 10 सेकंड में एक साइबर अपराध की घटना घट रही है। साइबर अपराध से बचने का एक ही मूलमंत्र है ‘जागरूकता’। जब भी हम कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर रहे हों तो यह मान कर चलें कि हम कभी भी साइबर अपराध की चपेट में आ सकते हैं। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 11 दिसम्बर, 2019 को नोएडा के सेक्टर- 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘साइबर सुरक्षा कार्यशाला’ में इंडियन साइबर आर्मी के सीईओ और जाने-माने साइबर विशेषज्ञ किसलय चौधरी ने बच्चों को जागरूक किया।

उन्होंने दिनोंदिन साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और नियम-कानून के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कोई भी साइबर अपराध की घटना होने पर पहला कदम क्या होना चाहिए, के बारे में भी जानकारी दी। आधुनिक युग में कम्प्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना कर पाना भी असंभव सा लगता है। ऐसे में हमारी व्यक्तिगत जिंदगी और निजी जानकारियों पर हैकर्स-अपराधी हाईटेक तरीके से ऑनलाइन सेंध लगाने को तैयार बैठे हैं, जो हमारे साथ सुरक्षा और जांच एजेंसियों के लिए भी परेशानी का सबब है।

ऐसे में हमारे दैनिक जीवन में साइबर सुरक्षा का महत्व, मुद्दे और चुनौतियां बहुत ज्यादा मायने रखती हैं। सही जानकारी और जागरुकता का न होना ही साइबर दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है, हमारी जागरुकता ही हमें साइबर हमले का शिकार होने से बचा सकती है। आधुनिक युग में खासतौर पर सोशल मिडिया के जमाने में कुछ भी निजी नहीं है, अपनी व्यक्तिगत चीजों को सोशल मिडिया पर साझा करने से बचना चाहिए। पायरेसी/पायरेटेड सॉफ्टवेयर का उपयोग, अनधिकृत वेबसाइट से डाउनलोडिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दुर्भावना, अफवाह व नफरत फैलाना भी साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। कार्यशाला में इंडियन साइबर आर्मी से अतुल और दीप्ति मौजूद रहीं।

इस कार्यशाला से बच्चों ने इंटरनेट की दुनिया के बारे में बहुत कुछ सीखा और जाना। इस युग में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, परंतु जानकारी का अभाव होने से साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं।  अमर उजाला की पहल बहुत अच्छी है। बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जागरूक होना चाहिए। - मृणालिनी सिंह, प्रधानाचार्या यदु पब्लिक स्कूल

इंटरनेट का प्रयोग हम सभी करते हैं, लेकिन पूरी जानकारी और समझ न होने से किसी घटना के शिकार होते हैं। कार्यशाला से जानकारी तो मिली ही, साथ ही मन का डर भी निकलाद्य - सुशीला, छात्रा

ये डिजिटल दुनिया कैसे काम करती है, इस वर्कशॉप से पता चला। कितनी जटिल है ये इंटरनेट की दुनिया, ऐसे में हमारा जागरूक होना तो बेहद जरुरी है। - शिवानी, छात्रा

Share:

Related Articles:

0