अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 के पहले चरण की परीक्षा रविवार, 28 अक्टूबर, 2018 को 39 शहरों के 42 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा के 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी।
विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए एक जगह दो चरणों में परीक्षा करानी पड़ी। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जा रही है। दूसरे चरण में 18 नवंबर को परीक्षा होगी। एडमिट कार्ड ऑनलाइन भेजे गए हैं। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। परीक्षा के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
इन शहरों में हुई परीक्षा:
कानपुर, बांदा, जालौन, इटावा, हरदौई, फरूर्खाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, जम्मू, ऊधमपुर, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, रामपुर, अमरोहा, वाराणसी, गाजीपुर, रॉबर्टगंज, रोहतक, हद्वानी, अल्मोड़ा, लखीमपुरखीरी, रेवाड़ी, हिसार, फरीदाबाद, धर्मशाला, चंबा और शिमला बाकी जगह 18 नवंबर को होगी।