अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 के पहले चरण की परीक्षा रविवार, 28 अक्टूबर, 2018 को 39 शहरों के 42 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 30 हजार से अधिक विद्यार्थी छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा देंगे। कई सेंटरों में जहां अधिक विद्यार्थी हैं, वहां पर सुबह और शाम को दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। इस बार लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जा रही है। दूसरे चरण में 18 नवंबर को परीक्षा होगी। एडमिट कार्ड ऑनलाइन भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ऑन लाइन फार्म भरे थे।
इन सेंटरों पर 28 अक्टूबर, 2018 को होगी परीक्षा:
कानपुर, बांदा, जालौन, इटावा, हरदौई, फरूर्खाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, जम्मू, ऊधमपुर, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, रामपुर, अमरोहा, वाराणसी, गाजीपुर, रॉबर्टगंज, रोहतक, हद्वानी, अल्मोड़ा, लखीमपुरखीरी, रेवाड़ी, हिसार, फरीदाबाद, धर्मशाला, चंबा और शिमलाl शेष जगहों पर रविवार, 18 नवंबर, 2018 को होगी परीक्षा।
...तो स्कूल का फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं
इस बार अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यार्थियों ने ऑन-लाइन आवेदन किया था। एडमिट कार्ड भी ई-मेल से ही भेजे गए हैं। विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
दृष्टिहीन लेकर आएं राइटर
जिन सेंटरों में दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने ऑन लाइन फार्म भरे हैं, वे अपने साथ राइटर लेकर आएं। राइटर उनसे एक कक्षा नीचे का होना चाहिए। राइटर अपने स्कूल का पहचान पत्र साथ लेकर आएं।