अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 सम्मान समारोह- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश के छात्र अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 पाने वालों की सूची में शामिल हैं। इन सभी छात्रों और अभिभावकों का बृहस्पतिवार, 6 फरवरी, 2020 को नोएडा सेक्टर- 59 स्थित अमर उजाला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। छात्रवृत्ति पाकर इनके हौसले और भी बुलंद हैं। इस दौरान छात्रों ने अमर उजाला फाउंडेशन के अध्यक्ष राजुल माहेश्वरी के साथ मुलाकात की और कई सवाल भी पूछे।