00 कोरोना काल में कैसे रखें अपने दिल का ख्याल।

कोरोना का वायरस म्यूटेशन के कारण तमाम तरह की समस्याओं को जन्म दे रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में वायरस शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते संक्रमितों में कई प्रकार के परिवर्तित लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लौट रहे हैं उनमें लॉन्ग कोविड का भी खतरा बना रहता है। कई अध्ययनों में यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण रोगियों के हृदय को भी प्रभावित कर सकता है। इलाज के दौरान या कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों में कई तरह की हृदय से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 28 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में आईएमएस बीएचयू में कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अपने दिल का ख्याल कैसे रखें। इस दौरान डॉ. ओम शंकर ने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया। 
 

Share:

Related Articles:

0