अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार, 14 जून, 2017 को 7 राज्यों के 71 शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविरों में 6069 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl
लखनऊ में 475, कानपुर में 743, इलाहाबाद 161, मेरठ 425, नोएडा 122, अलीगढ़ में 257, झांसी 108, मुरादाबाद में 433, आगरा 112, गोरखपुर 77, वाराणसी 225 और बरेली में 136 लोगों ने रक्तदान कियाl हरियाणा के रोहतक में 2019 यूनिट रक्तदान हुआl देहरादून में 70 और नैनीताल में 190, जम्मू-कश्मीर में 33 और चंडीगढ़ में 483 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लड बैंक की टीम की ओर से भी प्रशस्ति-पत्र और डोनर कार्ड प्रदान किया गया।
इस रक्तदान मुहिम में विभिन्न अस्पताल और सामाजिक संगठन भी भागिदार बने। गौरतलब हो कि विश्व रक्तदाता दिवस, 14 जून, 2016 में अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 4709 यूनिट रक्त एकत्र हुए थे। गत वर्ष की तुलना में हम 1360 यूनिट की बढ़त पर हैं।