00 फीरोजाबाद के ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज में हुई अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा।
फीरोजाबाद के ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज में हुई अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा।
फीरोजाबाद। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2015 रविवार को ब्रजराज सिंह इंटर कालेज में हुई। इस केंद्र पर पंजीकृत 967 में से 627 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें कक्षा नौ और दस के 233 तो कक्षा 11 और 12 के 394 विद्यार्थी शामिल रहे। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित परीक्षा परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह था। सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी आने लगे थे। सुबह 9:45 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया और दस बजे परीक्षा शुरू हो गई।
 
प्रश्नपत्र देखने के बाद अधिकांश छात्रों के चेहरे पर मुस्कान थी। वहीं, कुछ परीक्षार्थी प्रश्नों के साथ माथापच्ची करते दिखे। ब्रजराज सिंह शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर अनुपम शर्मा और अध्यक्ष विश्वदीप सिंह, प्रधानाचार्य मदनमोहन गोस्वामी का विशेष योगदान रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। भारी मात्रा में पुलिस पिकेट लगाया गया। परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। थाना उत्तर एसएचओ शशिकांत शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
 
परीक्षा में शिक्षक संजय सिंह, अशोक सिंह, गौरव चतुर्वेदी, श्याम चतुर्वेदी, मुकेश कश्यप, संजय शर्मा, मधुसुदन मिश्र, अर्पित बंसल, विपिन श्रीवास्तव, अवधेश दुबे, शैलेंद मिश्रा, तरुण सहित अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। छात्रा चांदनी ने कहा कि प्रश्नपत्र बहुत ही सरल था। इंग्लिश और गणित के प्रश्न भी कोई टफ नहीं थी। जनरल नॉलेज के प्रश्न कॉफी अच्छे लगे। 
 
अमर उजाला सामाजिक सरोकारों में सबसे आगे रहता है। छात्रवृत्ति परीक्षा भी एक अतुलनीय प्रयास है। छात्रवृत्ति ने कई मेधावियों का भविष्य तय किया और जीवन में सहायक बनी। - विश्वदीप सिंह, संचालक ब्रजराज सिंह इंटर कालेज
 
छात्रवृत्ति मिलने पर विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा किसी मेधावी को लक्ष्य तक ले जाने में सहायक होगी और उसे नया आयाम मिलेगा। - अनुपम शर्मा, डायरेक्टर अमर दीप कालेज एंड ग्रुप
 
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। इससे छात्रों को नई प्रेरणा मिलती है। - मदन मोहन गोस्वामी, प्रधानाचार्य ब्रजराज सिंह इंटर कालेज
 
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।