00 महोबा के जनतंत्र  इण्टर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला
महोबा के जनतंत्र  इण्टर कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 03 दिसंबर, 2016 को महोबा के कुलपहा़ड़ स्थित जनतंत्र  इण्टर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नंदलाल ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु की छात्र-छात्रांए किसी भी कीमत पर वाहन न चलाएं, क्योंकि यह अपराध की श्रेणी में आता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते समय दुर्घटना होने पर जेल जाना पड़ सकता है।

इस दौरान उन्होंने डायल- 100 व वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पांडेय ने बताया कि महिला उत्पीड़न या अन्य किसी भी प्रकासर की घटनाओं को रोकने के लिए इन हेल्पलाइन नाबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Share:

Related Articles:

0