000 चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो: एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज
चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो: एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरुवार, 7 दिसम्बर, 2017 को वाराणसी के धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण भरद्वाज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छेड़खानी, अभद्रता करने वालों से डरे नहीं, शांत न बैठें, उनके खिलाफ आवाज उठाएंl पुलिस आपके साथ है। कोई आपकी अस्मिता पर नजर नहीं उठा सकता, ये आत्मविश्वास आपके अंदर होना चाहिए। 

एसएसपी ने कहा कि आप ज्यादा संवेदनशील हैं। इसे अपनी कमजोरी नहीं बल्कि शक्ति बनाइए। महिलाओं के प्रति होने वाले पचास फीसदी अपराध सिर्फ इससे ही कम हो जाएंगे। इस दौरान एसएसपी ने छात्राओं को नारी सुरक्षा सप्ताह के बारे बताया। उनके लिए बनने कानून अधिकारी की जानकारी दी। कहा कि अगर आपके साथ या किसी भी महिला व छात्रा के साथ कुछ गलत होता है, तो आप सीधे वूमेन पॉवर लाइन- 1090 पर शिकायत कर सकती हैं। अपने मां पिता को बताइए, टीचर्स को बताइए। डायल- 100 की मदद ले सकती हैं। आपके लिए ही प्रदेश भर में एंटी रोमियो स्क्वायड काम कर रहा है।

एसएसपी ने इस दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली से भी उन्हें अवगत कराया। बताया कि बेहद कम संसाधन में पुलिस काम करती हैं। चौबीस घंटे ड्यूटी के चलते दबाव भी बहुत होता है। इतनी मेहनत के बाद भी पुलिस को लोग विलेन समझते हैं क्योंकि वो वास्तविकता से परिचित नहीं होते। कहा हम अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें हमें आपका सहयोग चाहिए। छात्राओं को आमंत्रित किया कि वो पुलिस थाने का विजिट करें। एक घंटे किसी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में रहें। उन्होंने छात्राओं को सफलता का मूलमंत्र भी दिया। कहा कि आप जो भी करिए पूरे मनोयोग से करिए।

महाविद्यालय के चेयरमैन रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सिविल पुलिस संवेदना के साथ हमारी सेवा और सहयोग के लिए है। वो हमारी मित्र है। बस हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। वाइस चेयरमैन अंजू जायसवाल व वाइस प्रिंसिपल डॉ. अर्चना श्रीवास्तव मौजूद रहीं। स्वागत प्राचार्य डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया। संचालन डॉ. संतोष सिंह ने किया। इससे पहले छात्राओं को नारी सुरक्षा सप्ताह और ट्रैफिक नियमों से संबंधित वीडियो दिखाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।