अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2016 को उन्नाव के एसवीएम इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में एसपी नेहा पांडेय ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पर्सनल डाटा शेयर न करें। इस दौरान बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गईl
एसपी नेहा पांडेय ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है। उन्होंने वूमेन पावर लाईन (1090) पुलिस के ट्विटर अकाउंट, फेसबुक पेज व व्हाट्सएप नंबर की भी जानकारी दी। एसपी ने इंटरनेट के सकारात्मक फायदे व नकारात्मक परिणाम बताते हुए सतर्कता बरतने के सुझाव दिए।