देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल एवं अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को एसजीआरआर नेहरू ग्राम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरित की जाएगी। शिविर को लेकर शनिवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अस्पताल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डा. इरफान अहमद, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ. अमृता, नेत्र रोग विभाग से डॉ. अंकुर, त्वचा रोग विभाग से डॉ. बेला भट्ट, हृदय रोग विभाग से डॉ. सौरभ गुप्ता, दंत रोग विभाग से डॉ. भावना मलिक रोगियों को परामर्श के साथ उपचार देगे।
Related Articles:
- वाराणसी के भट्टी गांव में आयोजित शिविर में 142 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
- किठौर (मेरठ) के कस्बा शाहजहांपुर स्थित भवानी डिग्री कॉलेज में 398 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
- वाराणसी के भट्टी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
- मेरठ के ततीना गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
0