000 उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तराखंड उदय के तहत अमर उजाला फाउंडेशन और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से सोमवार, 6 नवम्बर, 2017 को हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की धूमधाम से शुरुआत की गईl कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्थापना दिवस के पहले दिन यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल क्विज में पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाl 

इस दौरान सीनियर वर्ग में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि जूनियर वर्ग में सनबीम स्कूल के बच्चों ने बाजी मारीl गौरतलब हो कि पब्लिक स्कूलों के बच्चों को सीनियर और जूनियर वर्ग में विभाजित किया गया थाl जूनियर वर्ग में कक्षा छः से आठ तक के और इससे ऊपर की कक्षा के बच्चों को सीनियर वर्ग में रखा गया थाl 

क्विज प्रतियोगिता में दोनों वर्गों के बच्चों से उत्तराखंड राज्य आंदोलन, संस्कृति, आर्थिकी, राजनीति और इतिहास से जुड़े सवाल पूछे गये थेl इस प्रतियोगिता का संचालन प्रातः 10 से दोपहर के दो बजे तक किया गयाl इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र दिया गयाl 

Share:

Related Articles:

0