विकासनगर। हिमालयन इंस्टीट्यूट, अमर उजाला फाउंडेशन, रोटरी दून विकास, इनरव्हील दून विकास और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क हृदय जांच और परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 80 मरीजों की जांच की गई। शनिवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ रोटरी दून विकास के क्लब अध्यक्ष अजय अरोड़ा ने किया।
शिविर में हिमालयन इंस्टीट्यूट के कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अनुराग रावत और डा. नीरज सैनी ने 80 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। लगभग 90 प्रतिशत मरीजों का ईसीजी भी किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसराज अरोड़ा ने बताया कि हृदय रोग का कारण तनाव और खानपान है। इन बातों का ध्यान रखकर हृदय की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
शिविर के आयोजन में अरुण साहनी, दिनेश भंडारी, शशि चौधरी, रुचि चावला, ममता अग्रवाल, वंदना जैन, प्रदीप पोत्रा, तरुण अरोड़ा, राजवीर चावला, अनिल जैन, सुरेश रावत, प्रदीप अग्रवाल, राकेश चावला, सतीश जायसवाल, प्रवेश भंडारी, आशीष गुप्ता, आरपी चावला, अजय राणा, मनजीत सलूजा, अजय धमीजा, अजय शर्मा, रोटरी डिस्ट्रिक ( कुरुक्षेत्र क्लब) के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र धींगरा, अजय मदान, अजय बजाज, हिमालयन इंस्टीट्यूट के टेक्नीशियन कार्डियो देव सिंह, रोमिल बड़कोटी, प्रद्युम्मन के सिंह, प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।