00 Page 87-%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%B0-%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A-7-%E0%A4%86%E0%A4%AA%E0%A4%B0-1342.html - 87 कैंसर रोगियों की जांच, 7 आपरेशन के लिए चुने
87 कैंसर रोगियों की जांच, 7 आपरेशन के लिए चुने।

अमर उजाला फाउंडेशन और भक्तिवेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट, मुंबई के साझा प्रयास से सोमवार को रमणरेती इस्कॉन मंदिर के समीप स्थित भक्तिवेदांत हास्पिटल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया। इसमें 87 रोगियों की जांच की गई। जिनमें से 7 को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। शिविर में प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डा. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम ने सहयोग किया। जांच के लिए सुबह से ही रोगियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। मथुरा और अन्य जनपदों से भी रोगी शिविर का लाभ लेने पहुंचे।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चुने गए 7 रोगियों में चार पुुरुष और तीन महिलाएं हैं। महिलाओं में से एक के मुंह और दूसरी महिला के पित्त की थैली में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। पुरुषों में एक रोगी के मुंह, दूसरे के जीभ, तीसरे के सिर और एक रोगी के गुप्तांग की नली में कैंसर के लक्षण मिले हैं। सभी रोगियों का मुंबई के अस्पताल में आपरेशन किया जाएगा। दोबीपीएल कार्ड धारक रोगियों का आपरेशन निशुल्क होगा। 12 रोगियों की जांच के सैंपल मुंबई लैब भेजे हैं। इनमें कैंसर के लक्षणों की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। कैंप कोआर्डिनेटर नेत्रपाल सिंह का कहना है कि रोग बढ़ने से पहले लोग चिकित्सकों से जांच करा लें तो दवा और आपरेशन से उपचार संभव है। चिकित्सकों की टीम में डा. विश्व मोहन व अन्य डाक्टर सहयोग कर रहे थे।

कैंसर के रोगियों की बढ़ती संख्या चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय है। अमर उजाला फाउंडेशन और भक्तिवेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई के साझा प्रयास से लगाए गए निशुल्क कैंसर जांच शिविर के मुख्य चिकित्सक डा. विष्णु अग्रवाल ने अधिकतर रोगियों में कैंसर का कारण गुटखा और धूम्रपान बताया। उन्होंने लोगों को गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब, तंबाकू का मंजन और सुपारी न खाने की सलाह दी है। 12 पालेटिव केयर रोगी भर्ती निशुल्क कैंसर जांच शिविर में 12 पालेटिव केयर (अंतिम स्टेज) के रोगी पाए गए। इन रोगियों में कैंसर अंतिम स्टेज में पाए जाने के कारण सभी को वृंदावन के भक्तिवेदांत हॉस्पीटल में भर्ती कराया है।

•रमणरेती स्थित भक्तिवेदांत हास्पिटल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

•दो बीपीएल कार्ड धारक रोगियों का होगा निशुल्क आपरेशन, 12 रोगी भर्ती किए

Share:

Related Articles:

0