00 Page 600-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%A5-%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%85%E0%A4%AA-1243.html - देहरादून के मेहूवाला माफी पंचायत घर में 600 ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
देहरादून के मेहूवाला माफी पंचायत घर में 600 ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
देहरादून। मेहूवाला माफी पंचायत घर में सुभारती अस्पताल ने अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। जांच के बाद रोगियों को निशुल्क दवाएं प्रदान की गई। शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। बुधवार को पंचायतघर मेहूवाला माफी में जिला पंचायत सदस्य सविता चौहान, सांसद प्रतिनिधि रतन सिंह चौहान, जनप्रतिनिधि सुदेश इष्टवाल, मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस, सीनियर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस महाजन और बलवंत बोरा ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
 
अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. तविंदर जीत सिंह, नेत्र सर्जन डॉ. अमिता जगवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति, फिजीशियन डॉ. अंजली, नाक-कान-गला सर्जन डॉ. सीमा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा, सर्जन डॉ. भुवनेश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोहन नेगी, डेंटिस्ट डॉ. सुदीति और फीजियोथैरेपी विभाग के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर और इसीजी जांच भी मुफ्त की गई। साथ ही आवश्यक दवाएं भी अस्पताल की ओर से दी गई। अस्पताल के मीडिया प्रभारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि बृहस्पतिवार, 18 फरवरी को सुबह 10 बजे पंचायतघर मेहूवाला माफी से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी। शिविर के आयोजन में रश्मि, अफसरा, संजीव, शैलेष, मोनिका, सलीम, राजपाल राजवंशी, सुभाष बलियान, बलराज भंडारी, अजय सिंघल, रविंद्र अरोडा, राजेश कांबोज, नीरज सिंघल, पुष्कर चौहान, गजेंद्र चौहान, पीयूष, सागर ने सहयोग दिया।
Share:

Related Articles:

0