000 Page 478-%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%89%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A5%8D-1025.html - देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 478 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 478 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन, वरदान संस्था और विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय स्वास्थ्य महाभियान के तीसरे दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देवाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गयाl शिविर में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 478 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl साथ चिकित्सक के परामर्शानुसार मरीजों के रक्त की जांच कर उपयोगी दवाईयां मुफ्त में दी गई l 

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति विजय धस्माना ने भी शिविर में पहुंचकर अस्पताल की टीम का हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैl लोगों की सेवा के लिए फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने पहाड़ पर शिविर कर रहे चिकित्सकों और सहायक स्टाफ की भी प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के शिविरों के आयोजन के लिए भी आश्वासन दियाl

 

Share:

Related Articles:

0