00 Page 160-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%9A-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87-1213.html - महिला दिवस पर 160 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
महिला दिवस पर 160 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
मंगलवार, 08 मार्च, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकारों के हनन और उनकी मांग को लेकर फीरोजाबाद की महिलाएं सजग नजर आईं। हकों की गूंज सड़कों पर सुनाई दी तो कही विचार गोष्ठी में हुंकार भरी गई। महिलाओं ने मुख्यालय तक अपनी मांगों को पहुंचाया, ज्ञापन सौंपा और हर क्षेत्र में सहभागिता की भी बात कही। इसी क्रम में जायंट्स ग्रुप आफ महिला शक्ति के सहयोग से अमर उजाला फाउंडेशन ने फीरोजाबाद के सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
 
इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब 160 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी परामर्श एवं दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईl साथ ही चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार अल्ट्रासाउंड, बोन डेन्सिटी टेस्ट एवं अन्य आवश्यक जांचें भी मुफ्त में की गई। शिविर का उद्घाटन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट की पत्नी काजल सिंह ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दियाl शिविर में मौजूद स्थानीय लोग एवं समाजसेवियों ने शिविर की पहल को सराहाl जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की प्रेसीडेंट आरती शर्मा ने कहा कि आज के समय में महिलाएं कमजोर नहीं हैं। हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। 
 
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा गुप्ता एवं डॉ. गरिमा शर्मा ने पंजीकृत महिलाओं को विभिन्न चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की और स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया और बतया कि अधिकांश महिलाओं में रक्त की कमी पाई गई। जायंट्स ग्रुप आफ महिला शक्ति की डायरेक्टर कल्पना राजौरिया ने भी महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया।
,
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।