000 मेरठ शहर में 346 महादानियों ने किया रक्तदान
मेरठ शहर में 346 महादानियों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार, 01 अक्टूबर, 2017 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मेरठ शहर में चार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में 346 महादानियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए दो बजे की बजाय शाम पांच बजे तक कैंपों को चलाना पड़ा। पंडित प्यारे लाला जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड एकत्र हो गया है।

जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, बागपत रोड स्थित केएमसी हॉस्पिटल के सहयोग से चार रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सहयोग से ब्लड बैंक व बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल इंस्टीट्यूट में शिविर लगाया गया। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को दोनों शिविरों से 192 यूनिट ब्लड मिला है। विद्या ग्लोबल इंस्टीट्यूट में 136 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मेडिकल कॉलेज में 56 यूनिट रक्तदान किया गया।

इसमें नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्यारे लाला जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में 130 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें भी आम लोगों, युवाओं के साथ ही एनसीसी कैडेट्स का विशेष योगदान रहा। बागपत रोड स्थित केएमसी हॉस्पिटल में डायरेक्टर डॉ. सुनील गुप्ता ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 24 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें युवाओं व महिलाओं ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।
 
सीएमओ, कर्नल हरप्रीत सिंह ने किया उद्घाटन
जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. वीपी सिंह व कर्नल (सीओ) हरप्रीत सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके कर्नल हरप्रीत सिंह के साथ ही ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कैशलेंद्र सिंह ने स्वयं रक्तदान कर एनसीसी कैडेट्स व अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
 
मेडिकल में इन्होंने किया रक्तदान
सागर, सचिन, दीपक, यशु, अंकुर, अक्षय, आसिम, रविंद्र, दिनेश, पुलकित, नाजिया, विनोद, जितेंद्र, शमशाद, दिवेश देव, राहुल, मनोज, सुरेश, राखी, प्रियंका, सचिन, संजीव, अंकित, गजेंद्र, अनिल, भारती, आरिफ, सुखदीप कौर, शाहीन, दीपा गोस्वामी, सारिका, मनेश गौड़, अभिषेक, प्रिंस, मन्नु, डॉ. अनिल, संदीप कुमार व सत्यवीर शर्मा आदि लोगों ने रक्तदान किया।

Share:

Related Articles:

0