00 सुहाने मौसम में विश्व रक्तदाता दिवस पर अलीगढ़ ने दिखाया उत्साह
सुहाने मौसम में विश्व रक्तदाता दिवस पर अलीगढ़ ने दिखाया उत्साह
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान कैंप और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में राजकीय मलखान सिंह जिला अस्पताल के वातानुकूलित मीटिंग हॉल में 175 लोगों ने रक्तदान किया। काफी मरीजों ने चिकित्सा उपचार एवं परामर्श का लाभ भी लिया। 225 लोगों ने अमर उजाला ब्लड डोनर्स क्लब के लिए अपने रजिस्ट्रेशन कराए। अब तक क्लब से जुडे़ रक्तदाताओं की संख्या 500 से अधिक हो गई है। सुबह पौने दस बजे से शुरू हुआ रक्तदान कार्यक्रम दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रहा।

अमर उजाला ब्लड डोनेशन क्लब के रक्तदान शिविर में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एके सिंह के साथ ही ब्लड बैंक की टीम डॉ. सईद मोहम्मद, डॉ. प्रमोद पोरवाल, यतेंद्र सिंह, श्याम बाबू शर्मा, प्रीति गुप्ता, जावित्री देवी, श्यामवीर सिंह, वीरपाल सिंह, अरविंद कुमार, बंटी सिंह, निरंजन सिंह, नवीन कुमार, केशपाल सिंह, खजान सिंह, सुरेश और राहुल का विशेष सहयोग रहा।

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित गोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यह अमर उजाला फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग का बेहद सराहनीय प्रयास है। इससे दूसरे संगठनों और आम लोगों को भी रक्तदान की प्रेरणा मिलेगी। जनपद में रक्तदान शिविरों में विशेष योगदान देने वाले 25 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से प्रभारी एडी डा.आनंद स्वरूप, सीएमओ डा. एके राय, सीएमएस डा.एके सिंह, डीटीओ डा.सीएस सागरवाल, मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल की सीएमएस डा.गीता प्रधान, डा.राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा. सईद मोहम्मद, डा. प्रमोद पोरवाल ने कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि युवाओं की जागरूकता सराहनीय
मलखान सिंह जिला अस्पताल में हुआ यादगार आयोजन
कर्मयोगी भगवान कृष्ण की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र दिया
बढ़ रहे महादानी
-01 अक्टूबर 2013 को रक्तदाताओं ने 138 यूनिट ब्लड देकर बनाया था रिकाॅर्ड
-08 दिसंबर 2013 को 209 यूनिटब्लड देकर रक्तदाताओं ने अपना ही रिकाॅर्ड तोड़ा
-इस बीच 67 दिनों में रक्तदाताओं की संख्या में 60 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ
-छह महीने छह दिन बाद 14 जून को फिर से महादानियों ने दिखाया बड़ा उत्साह
-लगातार रक्तदाताओं में बढ़ रही है जागरूकता, युवाओं महिलाओं में बढ़ा जोश
 
25 संस्थाओं का हुआ सम्मान
1- शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर सोसायटी सिरसा से ब्रजेश सिंह।
2- राष्ट्रीय युवा संगठन इगलास से नितिन अग्रवाल।
3- मंगलायतन विवि बेसवां इगलास से डा.एकेएस राजपूत।
4- अग्रवाल युवा संगठन अलीगढ़ से प्रांजुल गर्ग।
5- संत निरंकारी मंडल अलीगढ़ से डा. पीतांबर शर्मा।
6- ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन फफाला मार्केट से शैलेंद्र सिंह टिल्लू
7- सीएचसी इगलास से डा.एके शर्मा।
8- आल यूथ क्लब अलीगढ से गौरांग माहेश्वरी।
9- रोटरी क्लब अलीगढ़ से दीपक अग्रवाल।
10- सुनहरा देवी वेलफेयर सोसायटी छर्रा से धीरेंद्र प्रताप सिंह।
11- प्रधान केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अलीगढ़ से अमृत सिंह।
12- ज्ञान महाविद्यालय आगरा रोड अलीगढ़ से डा.ललित उपाध्याय।
13- एचडीएफसी बैंकर्स अलीगढ़ से सुशील कुमार शर्मा।
14- टाटा एलडिशा जेबी से देवाशीष सेन।
15- यूपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन अलीगढ़ से इंजी जयपाल।
16- घटनाक्रम दर्पण समाचार पत्र से शिवकुमार।
17- डीएस डिग्री कॉलेज अलीगढ़ से डा.सुनीता गुप्ता।
18- वीरागंना अवंतीबाई डिग्री कॉलेज अतरौली अलीगढ़ से अनूप कुमार।
19- गीता श्याम चैरीटेबिल ट्रस्ट अलीगढ़ से एसपी दुबे।
20- आरएसएस बृृजप्रांत अलीगढ़ से भूपेंद्र कुमार शर्मा।
21- सेवा समर्पण संस्थान छर्रा से मधुर भारद्वाज।
22- विशाल मेगामार्ट रामघाट रोड अलीगढ़ से सोश्रीकांत दुत्तर।
23- इनर व्हील क्लब अलीगढ़ से दिव्या बी राजन।
24- एनसीसी गर्ल्स डीएस डिग्री कॉलेज से डा. मृदला सिंह।
25- अशरफी ग्रामोद्योग केंद्र छर्रा।
 
Share:

Related Articles:

0