सोमवार,18 अप्रैल, बरेली। दिल से आवाज आई चलो कुछ अच्छा करते हैं और लोग महादान करने निकल पड़े। अमर उजाला के 69वें स्थापना दिवस पर बरेली अमर उजाला परिसर में आयोजति रक्तदान शिविर में युवा ही नहीं महिला और बुजुर्ग भी पहुंचे। चिलचिलाती धूप में भी इनके हौसले और जज्बे को कोई डिगा नहीं सका। सिर्फ चार बेड थे लाइन में खड़े होकर रक्तदान करना पड़ा लेकिन फिर भी परेशान नहीं हुए। इस यज्ञ में इस बार 127 महादानियों ने इतनी ही यूनिट रक्तदान किया।
आईएमए की टीम ने सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक कार्य किया। कुछ लोग पहली बार रक्तदान करने आए थे तो कुछ लोगों के जीवन में एक रक्तदान यह भी जुड़ गया। समाजसेवी और रक्तदाता इकबाल सिंह बाले ने भी अपने जीवन का 72वां रक्तदान किया। वे सुबह से शाम तक रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए यहीं डटे रहे। आईएमए के मेडिकल ऑफिसर डॉ. जेपीएस सेठी ने रक्तदान के फायदे बताए। कई ऐसे भी रहे जिनका हीमोग्लोबिन कम होने पर रक्तदान नहीं करने दिया।