अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 19 दिसम्बर, 2017 को आजमगढ़ (लाटघाट) के सगड़ी तहसील के पिछड़े इलाके बेलकुंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय (शिव मंदिर के पास) में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 866 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गई, साथ ही चिकित्सक के परामर्शानुसार 50 मरीजों के रक्त की जांच भी की गईl
शिविर का उद्घाटन करते हुए रामानंद सरस्वती पुस्तकालय की निदेशिका हिना देसाई ने कहा कि यह एक सार्थक पहल है। स्वास्थ्य शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. सीपी गुप्ता, नेत्र सर्जन डॉ. मनीष कुमार शाह, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके गुप्ता और डॉ. राजू वर्मा, फिजिशियन डॉ. देवानंद, डॉ. विनीत त्रिपाठी, डॉ. मनोज, डॉ. संजय वर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. माया के साथ फार्मासिस्टों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
बेलकुंडा ग्राम प्रधान परमानंद वर्मा ने कहा कि सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक एक साथ एक स्थान पर उपस्थित होकर गरीब, मजदूर, किसान, महिला, पुरुष और बच्चों का सफल इलाज किया। निशुल्क दवाओं का वितरण सबसे बड़ी बात रही। ऐसे आयोजनों से लोगों को बहुत राहत मिलती है।