अमर उजाला फाउंडेशन, वरदान संस्था और विकास फाउंडेशन की ओर से आयोजित सात दिनी स्वास्थ्य शिविर के महाभियान का शुभारंभ सोमवार, 9 अक्टूबर, 2017 को थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार डा. नवीन बलूनी और हंस कल्चरल सेंटर के प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने किया। पहले दिन हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 522 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl
चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज घुटना, कमर, जोड़ों के दर्द, प्रसूति रोग, दमा के थे। जबरकोट से आई राधिका देवी का कहना था कि वह लंबे समय से कमर दर्द से परेशान थी, शिविर में इसके समाधान के लिए ही पहुंची हैं। पांच किमी पैदल दूरी नापकर शिविर में पहुंची सावित्री देवी को शिविर में हुई जांच से पित्ताशय में पथरी होने की जानकारी मिली है। आंखों के कई मरीजों की जांचकर उन्हें ड्रॉप व लैंस बनाने की सलाह दी गई।
उपचार करने वालों में हिमालयन अस्पताल के फिजीशियन डा. अक्षय महाजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अक्षय मित्रा, सर्जरी रोग विशेषज्ञ डा. गुरुवंश और डा. रोहित, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिफा हसन, डा. अहमद, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सत्यवीर सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डा. अमृता, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुलेमान, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. श्रेया अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, राहुल थापा आदि शामिल थे।
बलूनी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य पहाड़ी क्षेत्रों के अस्पतालों में डाक्टर उपलब्ध कराना है, जिसके तहत पहले चरण में जिला अस्पतालों में सभी विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। हंस कल्चरल के प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की मांग पर कहा कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है, तो भोले महाराज तथा माता मंगला से कहकर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर वरदान संस्था के अध्यक्ष विनोद रावत, हिमालयन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डा. रोमिल भटकोटी और अनूप रावत, विपिन बलूनी, राज मलिक आदि मौजूद रहे।
शिविर में इन्होंने किया सहयोग
प्रीतम सिंह रावत, खिलाप सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, उमेश पुरोहित, कुलदीप रावत, नंदन गिरी, कमल शर्मा, विनोद गुसाईं, तलवाड़ी छात्रसंघ अध्यक्ष राजा चौहान, संजय जोशी, राजेंद्र नेगी, विजय कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, चीफ फार्मासिस्ट एमआर आर्य।