अमर उजाला फाउंडेशन और सुभारती अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 01 सितम्बर, 2017 को देहरादून के प्रेमनगर नंदा की चौकी स्थित सुभारती अस्पताल में निःशुल्क स्तन कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. नवीन बलूनी ने कियाl
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 190 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गईl केन प्रोटेस्ट फाउंडेशन की ओर से ब्रेस्ट लाइट मशीन से कैंसर की जांच की गईl इस दौरान चिकित्सकों ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के संबंध में भी जानकारी प्रदान कीl
सुभारती अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवन आशा ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक की उम्र वाली महिलाओं में यदि छाती में दर्द रहित गांठ हो या सूजन हो, स्तन के आकार में असमान बदलाव, स्तन से लाल या सफ़ेद रक्त का स्त्राव हो तो यह कैंसर हो सकता हैl