00 चंपावत के बेलबंदगोठ गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।
चंपावत के बेलबंदगोठ गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।
बनबसा (चंपावत)। 87 साल पहले शारदा बैराज निर्माण में सहयोग करने वाले मजदूर वर्ग की तीसरी पीढ़ी उस समय गदगद हो गई, जब अमर उजाला फाउंडेशन ने बेलबंदगोठ में मेडिकल कैंप लगाकर बस्ती वासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं बांटी। कैंप में 193 मरीजों का इलाज हुआ। कौमी एकता की प्रतीक इस बस्ती में रहने वाले हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों ने अमर उजाला का धन्यवाद दिया।
 
मजदूर और निर्धन वर्ग की बस्ती बेलबंदगोठ में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बीडीसी सदस्य जगदीश चंद और लायंस क्लब के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने किया। झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों ने कहा कि गरीब की आवाज उठाने वाले अखबार ने उनके दर्द की दवा देनी भी शुरू कर दी है। बस्ती के वृद्ध, बड़े, महिला-पुरुष और बच्चों समेत 193 मरीजों का इलाज किया गया। अमर उजाला की इस मुहिम में टनकपुर और बनबसा के कुशल डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं।
 
डा. नरेंद्र चंद, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. एम शाहिद ने लोगों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स बताए। डॉक्टरों की टीम ने बस्ती वासियों को बरसात में उबला पानी पीने और साफ-सफाई रखने की सलाह दी। डा. नरेंद्र चंद ने बताया कि अधिकतर मरीज मौसमी बुखार, चर्म रोग, पेट की बीमारी, जोड़ों के दर्द, खांसी और कृमि रोग से ग्रसित थे। कैंप में फार्मेसिस्ट महेश चंद्र भट्ट, डीएस गुप्ता, प्रीतम लाल, जीवन कुमार, धर्मवीर के अलावा एसएसबी जवानों, एलायंस क्लब के हेमेंद्र रावत, कमल जैन, त्रिलोक चंद सोराड़ी, मोहन बिष्ट, पुष्कर कापड़ी, राजेंद्र पाल सिंह आदि ने सहयोग दिया।
 
प्रमुख फोन नंबर : हम आपकी सहूलियत के लिए पिथौरागढ़ जिले के कुछ महत्वपूर्ण फोन नंबर प्रकाशित कर रहे हैं, जिसमें कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत होने पर आप फोन कर सकते हैं।
 
जिलाधिकारी कार्यालय
-05964-225301
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय
-05964-225201
पुलिस कार्यालय
-05964-225539
पुलिस नियंत्रण कक्ष
-100, 9411112982
रोडवेज वर्कशाप
-05964-225612
विद्युत कंट्रोल रूम
-05964-225251
जिला अस्पताल
-05964-225687
महिला अस्पताल
-05964-225703
रोडवेज स्टेशन
-05964-225211
कोतवाली -05964-225238
फायर सर्विस -101
193 का स्वास्थ्य जांचा, दवाएं बांटी
 
 
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।