00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2016 का परिणाम घोषित
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2016 का परिणाम घोषित
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2016 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर सम्मानपूर्वक छात्रवृत्ति के चेक भेंट किए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में अस्सी फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।
 
अमर उजाला के छह राज्यों के 18 प्रकाशन केन्द्रों के जरिए नवंबर में हुई लिखित परीक्षा के बाद हुए साक्षात्कार और आवेदकों द्वारा दिए गए कागजात का सत्यापन करके करीब सवा लाख आवेदकों में से 36 प्रतिभाशालियों का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 24, उत्तराखंड से चार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से दो-दो, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी दो-दो विद्यार्थी शामिल हैं। विभिन्न प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों में पढ़ने वाले इन मेधावियों के परिवारों की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है। कइयों के पिता बेहद छोटी जोत वाले किसान हैं या फिर मजदूरी करते हैं। अनेक विद्यार्थी अपने गांव से 15-20 किमी साइकिल चलाकर पढ़ने जाते हैं।
 
नवंबर 2016 में 51 शहरों में हुई लिखित परीक्षा में हर परीक्षा केन्द्र पर हर वर्ग के लिए चार तरह के प्रश्नपत्र दिए गए थे। ओ.एम.आर. शीट पर परीक्षार्थियों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब 90 मिनट में देने थे। कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था से कॉपियों की जांच के बाद 200 प्रतिभाशाली चुने गए। लिखित परीक्षा में मिले अंक, साक्षात्कार और परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए कागजात को परखने के बाद अंतिम 36 का चयन हुआ।
 
नौवीं-दसवीं वर्ग में :
  1. प्रखर दीक्षित (रोल नंबर 2210080, जिला लखीमपुरखीरी)
  2. आर्यन (रोल नंबर 3910032, हाथरस)
  3. सचिन कंदारी (रोल नंबर 3510103, चमोली)
  4. आकांक्षा शर्मा (रोल नंबर 4610111, ऊधम सिंह नगर)
  5. अदिति शर्मा (रोल नंबर 2610002, जम्मू)
  6. पियूष वर्मा (रोल नंबर 2310117, हरदोई)
  7. आकाश कुमार (रोल नंबर 2811365, वाराणसी)
  8. विकास कुमार (रोल नंबर 4810296, फीरोजाबाद)
  9. दीपक गुप्ता (रोल नंबर 4010471, कुशीनगर)
  10. संजीव कुमार (रोल नंबर 9911628, इलाहाबाद)
  11. मोनिका (रोल नंबर 1110279, हिसार)
  12. मानस सिंघल (रोल नंबर 9710489, मुजफ्फर नगर)
  13. सोनी खान (रोल नंबर 4311233, गाजियाबाद)
  14. अंकित कुमार (रोल नंबर 9210179, बांदा)
  15. शिवम शुक्ला (रोल नंबर 1710110, मोहाली)
  16. मोहम्मद सुहैल (रोल नंबर 3210862, बिजनौर)
  17. राज कुशवाहा (रोल नंबर 5010541, जालौन)
  18. अनिका (रोल नंबर 1810053, मंडी)

इसी तरह 11-12वीं के वर्ग में :

  1. रजत पांडे (रोल नंबर 2210960, जिला लखीमपुर खीरी)
  2. मोहम्मद सलीम (रोल नंबर 3932117, अलीगढ़)
  3. आफरीदा शेख (रोल नंबर 3710047, हरिद्वार)
  4. सौरभ जोशी (रोल नंबर 4610560, ऊधमसिंह नगर)
  5. अश्विनी कुमार (रोल नंबर 2610343, जम्मू)
  6. मनीष छावड़ा (रोल नंबर 5110260, गोंडा)
  7. प्रद्युमन मौर्य (रोल नंबर 2827205, चंदौली)
  8. हरि ओम (रोल नंबर 4711743, आगरा)
  9. साक्षी गुप्ता (रोल नंबर 4011754, गोरखपुर)
  10. आशीष कुमार मौर्य (रोल नंबर 9922374, प्रतापगढ़)
  11. गुरदीप सिंह (रोल नंबर 1110558, कैथल)
  12. मुफीद अली (रोल नंबर 9711898, बागपत)
  13. वैशाली त्यागी (रोल नंबर 4324408, गाजियाबाद)
  14. अनुभव दि्ववेदी (रोल नंबर 9210965, बांदा)
  15. मुस्कान चुघ (रोल नंबर 1710226, मुक्तसर)
  16. सचिन चौधरी (रोल नंबर 3212076, मुरादाबाद)
  17. राहुल कुमार (रोल नंबर 5011567, हमीरपुर (यू.पी) 
  18. ज्योति रावत (रोल नंबर, 1410016, चंबा)

...तो निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम बनाते समय बहुत सावधानी बरती गई है। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनिय किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।

Share:

Related Articles:

0