00 लखनऊ के बृजलाल हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन।
लखनऊ के बृजलाल हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन।

अमर उजाला फाउंडेशन और भक्तिवेदांत अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 28 सितंबर, 2018 को एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के मशहूर कैंसर विशेषज्ञ और रोबोटिक्स कैंसर सर्जन डॉ. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम मरीजों को परामर्श देगी। बृजलाल हॉस्पिटल, तहसीलगंज चौराहा, हरदोई रोड, चौक, लखनऊ में होने वाले इस कैंप का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक है। कैंप में हर तरह के कैंसर के संदिग्ध मरीजों परामर्श दिया जाएगा। नियमानुसार मरीजों को रियायती ऑपरेशन के लिए मुंबई बुलाया जाएगा।

कैंसर किसी को भी हो सकता है। समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए। अगर आपके मन में भी किसी तरह की शंका है तो कैंप में चले आइये। शरीर में कहीं गांठ है या कहीं पर सूजन है, मुंह के अंदर किसी तरह के घाव होते रहते हैं तो कैंप में चले आइए। यहां पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विष्णु अग्रवाल आपकी जांच करेंगे और शंका का निवारण भी।

शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9675207439, 9151300300, 9839467605 पर शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक फोन भी कर सकते हैं।

Share:

Related Articles:

0