00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 की घोषणा जल्द।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2018 की घोषणा जल्द होने वाली हैl गौरतलब हो कि अमर उजाला अखबार के नवोन्मेषक स्व. श्री अतुल माहेश्वरी जी की याद में शुरू की गई अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देश में अपनी तरह का अनोखा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। अमर उजाला के प्रसार वाले राज्यों के  प्रादेशिक बोर्ड से 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेते हैं। कुल 38 विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें दो दृष्टिहीन होते हैं। 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को एक मुश्त 50-50 हजार रुपए दिए जाते हैं। छात्रवृत्ति के फार्म ऑन लाइन भरे जाते हैं। 60 प्रतिशत से अधिक और जिनके परिवार की आय 1.50 लाख से कम हो वे विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। चुने गए विद्यार्थियों को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया जाता है।

Share:

Related Articles:

0