हल्द्वानी। गो क्लीन-गो ग्रीन संस्था और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 जून, 2018 (शनिवार) को स्वच्छता अभियान के 54वें सप्ताह में पुस्तक मेले में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 60 लोगों ने भविष्य में प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की बात कही। इस मौके पर लोगों को प्लास्टिक का थैला प्रयोग न करने और स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही करीब 150 लोगों को कपड़े के थैले भी बांटे गए।
दिनांक 1 जुलाई, 2018 (रविवार) को भी स्वच्छता अभियान के तहत मंगल पड़ाव सब्जी मंडी क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बाजार में सब्जी खरीदने आए करीब 200 लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए।
घर के आस-पास सफाई रखने के लिए खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा न फेंकने, प्लास्टिक का थैले की जगह कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए आस-पास के लोगों को जागरुक किया गया और सपथ दिलाई गई। अभियान के तहत करीब 500 प्लास्टिक के थैले एकत्रित कर नगर निगम को सौंपा गया।