ज्ञानपुर। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 12 जुलाई, 2018 (बृहस्पतिवार) को सेंट थॉमस स्कूल, गोपीगंज, में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एएसपी डॉ. संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने पहली बार पुलिस अधिकारी से सीधे संवाद किया।
गौरतलब हो कि इन पाठशालाओं में विद्यार्थी बेझिझक अपनी बातों को पुलिस अधिकारी से साझा करते है, सवाल पुछते हैं व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानते है। इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य युवाओं का आत्मविश्वास व आत्मबल बढ़ाना है, जिससे वो नियम व कानून को बेहतर ढंग से समझते हुए आवश्यकता पड़ने पर डरने की बजाय कानूनी मदद प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से विद्यालय की छात्र-छात्राओं को नौ मिनट की एक यातायात नियमों पर आधारित एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई। इस वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के टिप्स दिए गए।