गो क्लीन गो ग्रीन और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ हल्द्वानी अभियान के तहत दिनांक 19 अगस्त, 2018 (रविवार) को हल्द्वानी के पाथ फाइंडर बोर्डिंग स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इसमें 11 स्कूलों के पर्यावरण प्रहरी शामिल हुएl सभी पर्यावरण प्रहरियों ने एक-एक पौध रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लियाl
Related Photos

